Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भतीजे की शादी के लिए शिक्षक को नहीं मिली छुट्टी

                                                      शिक्षक में रोष-सहकर्मियों में भी चर्चा तेज

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देवीकोठी के कार्यकारी प्रधानाचार्य पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला टेपा के शिक्षक ने भतीजे की शादी समारोह के लिए छुट्टी न देने का आरोप लगाया है। अब शिक्षक के समर्थन में तीसा खंड का प्राथमिक शिक्षक संघ उतर आया है। संघ ने इसे अधिकारों का हनन बताया है और चेतावनी दी कि यदि 10 दिन के भीतर मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो वे धरना-प्रदर्शन शुरू कर देंगे।

राजकीय प्राथमिक पाठशाला टेपा में कार्यरत एक अध्यापक ने 17 नवंबर को प्रधानाचार्य के पास अवकाश के लिए आवेदन किया। इसमें उन्होंने अपने घर में विवाह समारोह होने के चलते 4 दिसंबर के लिए अर्जित अवकाश मांगा, प्रधानाचार्य ने विधानसभा सत्र चलने का हवाला देते हुए आवेदन खारिज कर दिया। यह बात जैसे ही प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को पता चली तो मामले ने तूल पकड़ लिया। शिक्षक संघ ने इस निर्णय को तर्कहीन और अधिकारों का हनन बताते हुए कड़ी नाराजगी व्यक्त की है।

 प्राथमिक शिक्षा खंड तीसा के अध्यक्ष दुनी शमी ने कहा कि विधानसभा सत्र का कारण बताना किसी भी नियम में उल्लेखित नहीं है और इस तरह छुट्टी अस्वीकार करना शिक्षकों के प्रति प्रताड़ना जैसा व्यवहार है।उन्होंने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि क्लस्टर प्रणाली पहले ही शिक्षकों में असंतोष का कारण बनी हुई है और इस तरह की मनमानी से हालात और बिगड़ रहे हैं। किसी भी आंदोलन की स्थिति में समस्त जिम्मेदारी अस्थायी प्रधानाचार्य और सरकार की होगी।


Post a Comment

0 Comments

भतीजे की शादी के लिए शिक्षक को नहीं मिली छुट्टी