Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचल में पटवारी के 530 पदों पर आवेदन शुरू, 12वीं पास के लिए मौका

                              आज से भरे जाएंगे आवेदन फॉर्म, चयनित अभ्यर्थियों को मिलेगा तय वेतनमान

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश राज्य भर्ती एजेंसी (HP RСA) ने राज्य भर में 530 पटवारी पदों के लिए आधिकारिक तौर पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 दिसंबर, 2025 से 16 जनवरी, 2026 तक HP RСA की आधिकारिक वेबसाइट hprca.hp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों का चयन पटवारी पदों पर किया जाएगा।यह भर्ती मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (10+2) उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए खुली है। उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2025 को 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट भी लागू होगी।

उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश का निवासी होना जरूरी है और अधिसूचना में बताए गए किसी भी स्थानीय अधिवास मानदंड को पूरा करना होगा। पात्रता और भर्ती की पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।हिमाचल प्रदेश पटवारी भर्ती में सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति और भाषा कौशल पर आधारित लिखित परीक्षा या कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) शामिल होगी। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण अवधि के दौरान लगभग 12,500 रुपये प्रति माह वजीफा दिया जाएगा। पटवारी तहसील और जिला स्तर पर भूमि अभिलेख प्रबंधन, राजस्व संग्रह और क्षेत्रीय प्रशासनिक कार्यों के लिए जिम्मेदार होते हैं।  


 


Post a Comment

0 Comments

हिमाचल में पटवारी के 530 पदों पर आवेदन शुरू, 12वीं पास के लिए मौका