Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शिक्षा निदेशालय का आदेश: हेडमास्टर पदों के लिए टीजीटी व प्रोमोटी प्रवक्ताओं से मांगे विकल्प

                                                स्कूलों में प्रशासनिक ढांचा मजबूत करने के लिए शुरू हुई प्रक्रिया

शिमला, ब्यूरो रिपोर्ट 

स्कूल शिक्षा निदेशालय ने हेडमास्टर के रिक्त पदों को भरने की तैयारी शुरू कर दी है। निदेशालय ने टीजीटी और प्रोमोटी प्रवक्ताओं से पदोन्नति के लिए बायोडाटा और विकल्प मांगे हैं। इसके लिए सभी पात्र कर्मियों को निर्धारित प्रोफॉर्मा में आवेदन जमा करना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए 31 जनवरी 2026 अंतिम तिथि तय की गई है। संबंधित संस्थान के प्रधानाचार्य या हेडमास्टर द्वारा सत्यापन एवं अनुशंसा के बाद ही आवेदन वैध माना जाएगा।

स्कूल शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि टीजीटी वर्ग में हेडमास्टर और प्रवक्ता कैडर के पदोन्नति चैनल हैंं। इसके चलते ही 3 दिसंबर 2014 के कार्मिक विभाग के निर्देशों के तहत सभी योग्य कर्मियों से विकल्प फिर से मांगे हैं। जो टीजीटी और प्रोमोटी प्रवक्ता निर्धारित अवधि में विकल्प नहीं देंगे, वे बाद में अपने किसी जूनियर के बराबर होने का दावा नहीं कर सकेंगे। एक बार दिया गया विकल्प अंतिम होगा, इसे आगे बदलने या वापस लेने की अनुमति नहीं मिलेगी। यह विकल्प पूरे सेवा काल में लागू माना जाएगा।


 उन्होंने स्पष्ट किया है कि 26 अप्रैल 2010 से पूर्व बिना विकल्प टीजीटी से प्रवक्ता बने कर्मियों को भी हेडमास्टर पदोन्नति प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। जो शिक्षक एससी/एसटी श्रेणी में पदोन्नति का दावा कर रहे हैं, उन्हें अपनी श्रेणी का प्रमाणपत्र साथ लगाना पड़ेगा, अन्यथा उनकी पात्रता मान्य नहीं होगी।

Post a Comment

0 Comments

अनुबंध सेवाएं भी मान्य: स्टडी लीव में गिने जाएंगे नियमितीकरण से पहले के वर्ष