प्रदेश भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रवक्ता दिनेश निखिल ने कहा- कांग्रेस ने चुनावों में 10 गारंटियां दीं
जवाली से राजेश कतनौरिया कि रिपोर्ट !
हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर मोर्चा पर विफल साबित हुई है तथा इस सरकार ने विभागों में मित्र बनाकर युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगा है। यह बात प्रदेश भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता दिनेश निखिल ने जवाली में आयोजित प्रेसवार्ता में कही। दिनेश निखिल ने कहा कि कांग्रेस ने चुनावों से पहले 10गारंटियां दी थीं लेकिन उनमें से एक भी गारंटी पूरी नहीं हो पाई है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कथनी व करनी में जमीन आसमान का फर्क है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आजतक 1500-1500रुपए का इंतजार है लेकिन किसी के खाते में कोई पैसा नहीं आया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगा जा रहा है। वन मित्र, पशु मित्र रखने के बाद अब बिजली मित्र रखने जा रही है जोकि सरेआम खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने जनता के लिए आपदा का रोना रोया है जबकि अपनी सेलरी, भत्ते बढाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल से मुख्यमंत्री झूठ पर झूठ बोलते जा रहे हैं। घोषणाएं व शिलान्यास ही किए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में जो भी प्रोजेक्ट चल रहे हैं वो केंद्र की भाजपा सरकार की देन है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बिहार में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हुआ है, उसी प्रकार आने वाले चुनाव में प्रदेश से भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा।



0 Comments