Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Jairam Thakur: नेता विपक्ष जयराम ठाकुर का कांग्रेस पर हमला, श्रीराम के नाम पर विरोध का आरोप

                 जयराम ठाकुर बोले श्रीराम के नाम से चिढ़ के कारण कांग्रेस हर अच्छे कार्य का कर रही विरोध

शिमला, ब्यूरो रिपोर्ट 

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार मनरेगा के नाम पर सिर्फ राजनीति कर रही है। केंद्र सरकार ने गरीब, ग्रामीण और श्रमिक वर्ग के हित में विकसित भारत जी-राम जी योजना जैसी प्रभावी, पारदर्शी और भविष्य उन्मुख योजना दी है। यह योजना केवल मजदूरी तक सीमित नहीं, बल्कि स्थायी आजीविका, कौशल विकास और आत्मनिर्भर गांवों के निर्माण की दिशा में ठोस कदम है। इसमें समयबद्ध भुगतान, तकनीक आधारित निगरानी और भ्रष्टाचार पर सख्त नियंत्रण सुनिश्चित किया गया है।

सोमवार को जारी बयान में जयराम ने कहा कि कांग्रेस भगवान राम के नाम से अपनी चिढ़ के कारण ही विबी–जी राम जी योजना का विरोध कर रही है। उनके राधे-राधे के विरोध को भी सभी ने देखा है। उन्हें गरीबों का कल्याण नहीं, बल्कि राम नाम से एलर्जी है। जो रामराज और ग्रामोदय की सोच से डरता हो, वह विकास का विरोध ही करेगा। देश की जनता जान चुकी है कि यह विरोध नीति का नहीं, मानसिकता का है।

कहा कि कांग्रेस सरकार का प्रदर्शन सिर्फ अपने आलाकमान को खुश करने के लिए सियासी नौटंकी है। उन्होंने कहा कि मनरेगा को लेकर सरकार कितनी गंभीर हैं, इसका पता इसी बात से चलता है कि अगस्त के बाद से राज्य सरकार ने मनरेगा में काम कर चुके लोगों को राज्य के हिस्से का दिहाड़ी भुगतान नहीं किया है। लोगों को मजदूरी में सिर्फ केंद्र द्वारा दी गई धनराशि ही पहुंची है। नेता विपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री पर मनरेगा को लेकर आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेता अगर एक बार आंकड़ों पर नजर डालते तो उन्हें मोदी सरकार में मनरेगा को मिल रही प्राथमिकता का पता चलता।

जयराम ने कहा कि कांग्रेस और मुख्यमंत्री सुक्खू इस योजना का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें विकास नहीं, केवल राजनीति चाहिए। केंद्र की हर सुधारात्मक पहल का विरोध करना कांग्रेस की आदत बन चुकी है। मनरेगा के नाम पर भ्रम फैलाना प्रदेश की जनता के साथ खुला छल है।


Post a Comment

0 Comments

“मच्छयाल घाट (अंद्रेटा) में विराट हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन, हिंदुत्व,