Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मनाली से सोलंगनाला तक बर्फ की चादर, सैलानी हुए मंत्रमुग्ध

                          बर्फ से लकदक वादियों ने बढ़ाया रोमांच, सोलंगनाला में पर्यटकों की भीड़

कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट 

मनाली, बर्फबारी के बाद शानदार दिखती है। मनाली से सोलंगनाला तक 14 किलोमीटर की दूरी पर लोग बर्फ में अच्छी तरह से खेलते हैं। पर्यटक भी स्नो प्वाइंट में स्कीइंग जैसे शीतकालीन खेल खेलते हैं। गुरुवार को सोलंगनाला में भी पर्यटकों ने फोर बाई फोर वाहनों में यात्रा की। 

यहां लगभग पांच इंच की बर्फ की परत पर शीतकालीन खेलों का आयोजन पर्यटकों को उत्साहित करता था। मनाली के सोलंगनाला में बर्फ से लदी वादियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है।सोलंगनाला में बर्फ के बीच सैलानियों ने बहुत मज़ा लिया। इस दौरान पर्यटकों ने स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग, स्नो स्कूटर और माउंटेन बाइक का भी आनंद लिया। सोलंगनाला की स्की ढलान में स्नो प्वाइंट बनाए गए हैं। इसके अलावा, हिडिंबा मंदिर, वशिष्ट चौक, नेहरूकुंड और पलचान में भी बर्फ है। पर्यटक बर्फ में खेल रहे हैं। शाम होते ही मनाली के मालरोड़ में लोगों की भीड़ लग जाती है। पर्यटन व्यवसायी जय चंद, राजू, बबलू और देवराज ने बताया कि इन दिनों पर्यटकों की बहुतायत है। बर्फ देखने के लिए बहुत से लोग आते हैं।


Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री सुक्खू का ऐलान: हमीरपुर में बनेगा अत्याधुनिक कैंसर केयर सेंटर