Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पुरुषों के लिए परिवार नियोजन का एनएसवी सुरक्षित व प्रभावी तरीका

             नो-स्केलपल वैसक्टॉमी से बिना चीरा, कम दर्द और जल्द रिकवरी के साथ संभव है स्थायी गर्भनिरोध

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

पुरुषों के लिए परिवार नियोजन का एनएसवी (नो-स्केलपेल वेसिक्टोमी) एक सुरक्षित और प्रभावी तरीका है। यह प्रक्रिया बहुत कम समय में की जाती है। इसमें किसी भी प्रकार का कोई भी जोखिम नहीं होता।

 यह बात खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवदीप राठौर ने नसबंदी विषय पर आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में चिकित्सा अधिकारियों को बताई। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कविता महाजन ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 30 और 31 को पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पुरुष नसबंदी कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पात्र लोगों के ऑपरेशन किए जाएंगे। जल्द ही खंड स्तर पर भी परिवार नियोजन के शिविरों का आयोजन किया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments

जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा नशीली दवाइयों का अवैध कारोबार