Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचल में कोरोना के आये 64 मामले रिकवर्ड हुए 29 मामले

सिरमौर से सबसे ज्यादा 26 तथा सोलन से 25 मामले



  • शिमला 19 जुलाई,प्रवीण शर्मा


हिमाचल में रविवार को कोरोना के 64 मामले सामने आए हैं जिसमें सबसे ज्यादा सिरमौर जिला से 26 तथा सोलन से 25 मामले सामने आए हैं।



 
हिमाचल में सिरमौर से 26 सोलन से 25 हमीरपुर से 2 कांगड़ा से 5 मंडी से 1 सोलन से 1 ऊना से 4 मामले कोरोना के सामने आये हैं जबकि 29 मामले रिकवर्ड हुए हैं जिसमें कांगड़ा से 5 मंडी से 3 हमीरपुर 3 सोलन से 17 ओर ऊना से 1 शामिल है।

कोरोना के हिमाचल में 1521 मामले हो चुके हैं जबकि उसमें 1059 रिकवर्ड हैं तथा 436 मामले इस समय एक्टिव हैं।

Post a Comment

0 Comments

Himachal News: एम्स बिलासपुर में अब जटिल सर्जरी होगी सुरक्षित और सटीक, मरीजों को राहत