Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

इस बार नगरोटा में जी एस बाली के जन्म दिन पर बाल मेला नही मनाया जाएगा


  • नगरोटा 20 जुलाई, पूजन भंडारी
    ओबीसी भवन में बाल मेला कमेटी नगरोटा बगवां द्वारा प्रैस वार्ता की गई। बाल मेला कमेटी प्रधान मान सिंह ने कहा कि 27 जुलाई को जी एस बाली जी जन्मदिन पर नगरोटा बगवां में पिछले 20 सालों से बाल मेले का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन इस बार वैश्विक महामारी कोविड 19 के कारण बाल मेला नही मनाया जाएगा और इस बार ये दिन पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाएगा।




मान सिंह ने कहा कि 23 जुलाई से 26 जुलाई तक विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांवों के प्रत्येक घर मे 3 - 3 फलों के पौधे वितरित किये जायेंगे। 27 जुलाई को सुबह रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वो इस रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर भाग लें।

पूर्व मंत्री जी एस बाली 27 जुलाई को 2 बजे से 6 बजे तक सोशल मीडिया के माद्यम से फेसबुक पर लोगो से रूबरू होंगे और इस समय में बच्चे व आम जनमानस उनसे कोई भी बात कर सकेंगे,लोग उनको जन्मदिन की बधाई दे सकेंगे या कोई प्रशन पूछ सकेंगे।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से अनुरोध रहेगा कि वो हिमाचल सरकार द्वारा निर्धारित कोविड 19 के अंतर्गत मास्क व सोशल डिस्टेंन्सिंग का पूरा धयान रखें। उन्होंने कहा कि हर पंचायत में कार्यकर्ताओं द्वारा एक कमेटी बनाई जाएगी जो अपनी अपनी पंचायतों में पौधे वितरण करेगी। 23 जुलाई से 26 जुलाई तक इन पंचायतों में पौधे बांटे जाएंगे। 23 जुलाई को गांव धलूँ, पटियालकर, सेराथाना, रमेहड़, सियुण्ड, बलधर, जसोर, रोंखर, कलेड, रजियाना, सदरपुर,थानपुरी, 24 जुलाई को सुन्नी, चंद्रोत, थाना बड़गरां, वलोल, वुसल, बडोह, रतियाड, मोरढ़, जसाई, धींण, बलुगलोआ, खरड़, जन्द्रह, एरला, कंडी, खावा, सकहट, टोरु,25 जुलाई को पठियार, लाखामंडल, मलां, अम्बाडी, हटबास, भुनेहड़, मसल, घोड़ब, किरचम्बा, चाहड़ी, कवाड़ी, ठारू व नगरोटा शहर, 26 जुलाई को वसुनेहड़ मुंदला, मुमता, झिकली कोठी, उसतेहड़, अंमराड़, लिली सकोहट ,जलोट बराना बुगलेहड़, भाटी, पलाहचकलु, सरोतरी, लूना, मंगरेला, सदूं बड़गरां आदि गांव तक पौधे बांटने का काम पूरा कर लिया जायगा। इस मोके पर धर्म चंद, प्रताप रियाड़, सुभाष कुमार, अरुण कटोच, सुमित्र मसन्द , नरेंद्र धीमान, रविन्द्र सैनी, बलदेव चौधरी, तरषेन, अजय भनयारी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments