Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचल में वीरवार को कोरोना के 180 मामले आये जबकि 189 रिकवर्ड हुए

 

सबसे ज्यादा हिमाचल में जिला सोलन से 51 मामले आये सामने
कोरोना से हुई एक और मौत



  • शिमला 27 अगस्त,प्रवीण शर्मा
    हिमाचल में वीरवार को कोरोना के 180 मामले सामने आये जबकि 189 रिकवर्ड हुए।



हिमाचल में कोरोना के निम्न जिला से जो मामले आये।
बिलासपुर से 8
चम्बा से 10
हमीरपुर से 23
कांगड़ा से 25
किन्नौर से 2
कुल्लु से कोई नहीं
लौहल स्पिति से 1
मंडी से 3
शिमला से 9
सिरमौर से 37
सोलन से 51
ऊना से 11
कुल कोरोना के 180 मामले सामने आए।

रिकवर्ड मामलों में जिला से निम्न मामले ठीक हुए।

बिलासपुर से कोई नहीं
चम्बा से 7
हमीरपुर से 7
कांगड़ा से 32
किन्नौर से कोई नहीं
कुल्लु से 57
लौहल स्पिति से कोई नहीं
मंडी से 21
शिमला से 17
सिरमौर से
सोलन से 35
ऊना से 13
कुल मामले 189 ठीक हुए

हिमाचल में इस समय कोरोना के 5501 मामले हो चुके हैं जबकि 4008 रिकवर्ड हुए हैं और 1418 कोरोना एक्टिव केस हैं।
हिमाचल में इस समय तक कुल कोरोना से 31 मौत हो चुकी हैं।

Post a Comment

0 Comments

लोगो में जागरूकता पालमपुर में पकड़े तीन संदिग्ध