Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डिप्टी रेंजर घायल सुनील कुमार की सरकार करेगी हर संभव मदद-पठानिया

वन माफिया की इस हरकत पर सख्ती से पेश आएगी सरकार



  • धर्मशाला 10 अगस्त,अरविंद शर्मा
    वन माफिया ने जिस तरह से चंबा के डिप्टी रेंजर सुनील कुमार पर जानलेबा हमला किया है। उस पर अब सरकार काफी सख्त है। बेशक यह मामला अब न्यायलय के अधीन विचार के लिए है लेकिन प्रदेश सरकार भी अब इस मामले पर सख्ती से पेश आएगी। सरकार जल्द वन माफिया के खिलाफ सख्त कानून बनाकर वन कर्मियों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखेगी।




सोमवार को वन मंत्री राकेश पठानिया टांडा में घायल डिप्टी रेंजर सुनील कुमार से मिले तथा उन्होंने वहां पर पहुंच कर घायल का हाल चाल भी जाना तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी कड़े निर्देश जारी किए कि घायल डिप्टी रेंजर की हर संभव सहायता की जाए।

वन मंत्री राकेश पठानिया ने घायल सुनील को हौंसला देते हुए कहा कि पूरी सरकार आपके साथ एक चट्टान की तरह खड़ी है तथा जिन वन माफियों ने यह ओछी हरकत की है उनके साथ अब सख्ती से पेश आया जाएगा। वन मंत्री ने इस दौरान कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है कि वन रक्षकों या फिर डिप्टी रेंजरों पर वन माफिया के द्वारा हमला किया गया हो आए दिन ऐसी घटनाएं हुई हैं लेकिन अब सरकार इस पर सख्त कानून बनाकर ऐसे वन माफियों को सलाखों के पीछे पहुंचाएगी।

Post a Comment

0 Comments

सुक्खू सरकार ने आपदा प्रभावितों को जारी किए 403 करोड़ रुपये