बुधवार को सुबह सुबह एक बहुत ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की आज सुबह पठानकोट - मंडी हाइवे पर पढियारखर के समीप एक वाईक और ट्रक की जोरदार भीड़त हो गई। वाईक को चला रहा युवक ट्रक के टायर के नीचे आ गया तथा मोके पर ही उसकी मौत हो गई प्राप्त जानकारी
के अनुसार बुधवार सुबह वाईक सवार युवक गुलशन कुमार मझैरना का रहने वाला था तथा यह युवक बनूरी से मझैरना की तरफ आ रहा था। घटना के तुरंत बाद पुलिस मोके पर पंहुँच गई तथा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
0 Comments