Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पालमपुर के प्रसिद्ध व्यवसाई ठेकेदार एवं सामाजिक कार्यकर्ता पवन विरमानी का दुःखद निधन

पालमपुर बी.के. सूद मुख्य सम्पादक पालमपुर के प्रसिद्ध व्यवसायी , ठेकेदार  एवं सामाजिक कार्यकर्ता  पवन वीरमानी का निधन) पालमपुर के प्रसिद्ध व्यवसाई पवन वीरमानी जो लगभग 1 महीने से कोविड से जूझ रहे थे का आज टीएमसी कांगड़ा मे निधन हो गया। पवन वीरमानी जिनको  लगभग एक महीना पहले धर्मशाला हॉस्पिटल ले जाया गया था बाद में उनकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए टांडा मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया था। सूत्रों के अनुसार वह नेगेटिव तो आ गए थे परंतु उनके लगन्स तथा कुछ अन्य मुख्य अंग कोविड के कारण खराब हो गए थे जिसके चलते आज उनका निधन हो गया। ज्ञातव्य रहे कि पवन विरमानी नगरोटा की प्रसिद्ध डॉ विरमानी के छोटे भाई थे तथा पालमपुर के प्रसिद्ध व्यवसाई तथा सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते थे।

वह गरीबों के मसीहा थे तथा अपने सौम्य व्यवहार के लिए जाने जाते थे  वे अपने कर्मचारियों तथा समाज के जरूरतमंद तथा गरीब लोगों के प्रति हमेशा स्नेह तथा आदर का भाव रखते थे।

पूरे क्षेत्र में उनके निधन से शोक की लहर है तथा सभी लोग उनके सौम्य स्वभाव की तथा मित्रता पूर्ण व्यवहार की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं

Post a Comment

0 Comments