Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सार्वजनिक कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री को नहीं दे सकेंगे पुष्प गुच्छ, हिमाचल में कोविड का नया प्रोटोकॉल जारी


  • अब हिमाचल में सार्वजनिक कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री को नहीं दे सकेंगे पुष्प गुच्छ, हिमाचल में नया कोविड प्रोटोकॉल जारी

  • ( बी के सूद मुख्य सम्पादक)

  • कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंतित हिमाचल सरकार ने मुख्यमंत्री की बैठकों और दौरे को लेकर नए नियम बनाए हैं।

  • नए प्रोटोकॉल के अनुसार सार्वजनिक समारोह में अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पुष्प गुच्छ व फूल आदि नहीं दिए जा सकेंगे , अगर देने होंगे तो एक व्यक्ति ही दे सकता है, सभी नहीं दे सकेंगे। साथ ही लोग लाइन में लगकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का स्वागत नहीं कर सकेंगे। साथ ही मंच पर सिंगल सीटर सोफा ही लगाया जाएगा। टू सीटर सोफा नहीं लगाया जा सकता है। इसके अलावा हेलीपेड पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का स्वागत करने के लिए डीसी और एसपी अलावा 10 लोग ही जा सकेंगे। मंच पर एक व्यक्ति ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सम्मानित कर सकेगा। मुख्यमंत्री कार्यालय या सचिवालय में जयराम से मिलने आने वाले लोग भी कोई वस्तु या दस्तावेज सीएम  को नहीं दे सकेंगे। साथ ही मिलने आने वाले लोगों को दो मीटर दूर खड़े होना होगा। हल्के लक्षण वाले लोगों को भी मुख्यमंत्री से मिलने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री की सिक्योरिटी स्टाफ और चालकों के लिए भी तीन स्तरीय सिस्टम तैयार किया गया है।

Post a Comment

0 Comments