Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

खैरा वलूही से उपप्रधान पद के लिए युवा उम्मीदवार मास्टर सुमित राणा नें भरा नांमाकन पत्र


  • खैरा, हिमाचल फ़ास्ट रिपोर्ट
    पंचायत चुनावो को लेकर नामांकन के पहले दिन ग्रांम पंचायत खैरा वलूही से उपप्रधान पद के लिए युवा उम्मीदवार मास्टर सुमित राणा नें आज नांमाकन पत्र दाखिल किया।




जब इस बारे में सुमित राणा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनका मकसद इस बार खैरा वलूही पंचायत में एक ईमानदार और भ्रष्टाचार मुक्त पंचायत देने का है।



घर-घर जाकर सभी सरकारी सुविधाओं और योजनाओं को आम जनता और कमजोर बर्ग तक पहुंचाने का लक्ष्य होगा। उन्होंने कहा कि खैरा वलूही पंचायत में अगले 5 बर्षो में रुके हुए विकास कार्य और लोगों को आ रही समस्याओं से निजात दिलाएंगे।

Post a Comment

0 Comments

अब चढ़ावे की गणना के तुरंत बाद बैंक को सौंपा जाएगा कैश