Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सुलयाली में पीर बाबा के दरबार मे केक काट कर किया नए साल का स्वागत

संजीव महाजन: नूरपुर

नूरपुर ब्लाक के सुलयाली गांव स्थित पीर मुराद बक्श बादशाह दरबार मे नये साल के उपलक्ष्य पीर भक्तों द्वारा लंगर लगाया और नये साल का स्वागत पीर दरबार मे केक भी काट कर किया साथ मे फरियाद मांगी गई कि आना वाला साल सभी गांवों वासियों,प्रदेश व देशवासियों के लिए खुशहाली भरा , सुख-शांति, सम्रद्धि भरा और जो कारोना वैश्विक महामारी का प्रकोप है उससे सभी को निजात मिले । यह पीर दरबार सौ सालों से भी ज्यादा समय से यहां विराजमान हैं और लोगों की आस्था का प्रतीक है यहां मांगी गई हर मुराद पूरी होती है इसलिए इस पीर दरबार का नाम भी पीर मुराद बक्श बादशाह है इस दरबार की सेवा शुरू से ही गांव के लोग ही करते आ रहे हैं

पीर दरबार गद्दीनशीन बिट्टू ने बताया कि आज पीर दरबार में युवा पीर भक्तों ने नये साल की खुशी को लंगर लगा कर मनाया और सभी भक्तों ने पीर मुराद बक्श बादशाह से फरियाद मांगी कि आने वाला साल सभी लोगों को खुशहाल और तंदुरुस्ती भरा हो और जो कारोना का

प्रकोप है उससे जल्द निजात मिले ।पीर भक्त ने कहा कि हम युवा पीर भक्तों ने मिलकर पीर मुराद बक्श बादशाह में नये साल की खुशी में एक छोटा सा लंगर लगाया और सबकी तनदररुती की फरियाद की । इस मौके पर संजय डोगरा, पीयूष,गोगी डोगरा ,वंशू पठानिया, रोहित डोगरा , ललित,पंकज, विवेक, साहिल जोनू डोगरा ,यूवी अशीष आसलिया शमिल रहे सब पीर भक्तों ने दरबार में कार्यक्रम को सुचारु ढंग से करवाया ।

Post a Comment

0 Comments

तरवाई के पास मार्ग 21 दिन से पड़ा है  बंद