Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचल के कांगड़ा में पहली बार करवाया गया दस्तार मुकाबला 30 से 35 बच्चों ने लिया भाग


  • फतेहपुर,ब्युरो गुरमुख सिंह
    रविवार को गुरुद्वारा श्री दशमेश दरबार इंदपुर में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मेंबर डॉ दलजीत सिंह भिंडर हिमाचल प्रदेश धर्म प्रचार कमेटी से व मिशन हिमाचल प्रदेश ब संगत के सहयोग से दस्तार मुकाबला करवाया गया।




जिसमें 30 से 35 बच्चों ने भाग लिया। इस मुकाबले में 2 तहसीलें मुख्य तौर पर शामिल रही । जिसमें इंदौरा व फतेहपुर शामिल हुई।कांगड़ा के प्रचारक ज्ञानी हरजिन्दर सिंह इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए अहम योगदान रहा है और श्री गुरु नानक विश्व सेवा मिशन जिला कांगड़ा के अरविंद सिंह डॉक्टर संपूर्ण सिंह मास्टर रमेश सिंह मुंबई गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व समस्त ग्राम वासी हाजिर रहे।



जिनमें मुख्य तौर पर मलकीत सिंह अमरीक सिंह हरजीत सिंह शैलेंद्र सिंह अजीत सिंह मनप्रीत सिंह चंदन सिंह रणजीत सिंह और मुख्य तौर पर शामिल रहे। यह सारा कार्यक्रम श्री गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन उसके परिवार की कुर्बानियों को समर्पित इतिहास को दर्शाया गया है जो सरव सांझी वार्ता का संदेश देते हैं ।

Post a Comment

0 Comments

तरवाई के पास मार्ग 21 दिन से पड़ा है  बंद