Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लोगों ने सास व बहू को चुना पंचायती राज चुनावों में अपना प्रतिनिधि

अजय पाल

हिमाचल में इस बार पंचायत चुनावों में  काफी रोमांचक किस्से सुनने को मिले। इस बार लोगों ने पुराने चेहरों की जगह युवाओं और शिक्षित लोगों के हाथ पंचायतों का कार्यभार दिया। पंचायत चुनाबों में  कहीं भाई-भाई में आपसी टक्कर देखने को मिली तो कहीं पति - पत्नी को लोगों ने रिकॉर्ड मतों से विजय बनाकर मिशाल पेश की है। ऐसा ही वाक्य जिला मंडी के लडभड़ोल पंचायत में देखने को मिला जहां लोगों ने सास और बहू को पंचायती राज चुनावों में अपना प्रतिनिधि चुना। लडभड़ोल पंचायत से लोगों ने रमा देवी को पंचायत समिति सदस्य चुना व बहू मीनाक्षी देवी को प्रधान पद के लिए चेयनित किया।पंचायत  समिति सदस्य रमा देवी व ग्राम पंचायत प्रधान मीनाक्षी देवी ने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पंचायतवासियों ने जो हमारे परिवार पर विशबास करके हमे पंचायत का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है हम उस पर पूरा खरा उतरने की कोशिश करेंगी। उन्होंने लोगों से पंचायत में  विकास कार्यों में अपना पूर्ण सहयोग देने की भी अपील की।

Post a Comment

0 Comments

अनुबंध सेवाएं भी मान्य: स्टडी लीव में गिने जाएंगे नियमितीकरण से पहले के वर्ष