Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पैराग्लाइडिंग बीड़ विलिंग से पायलट हुआ गायब

आखरी बार देखा गया था उत्तराला की पहाड़ियों पर रेस्क्यू हुआ शुरू



  • बैजनाथ,विजय कुमार
    विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग के मशहूर बिलिंग घाटी में एक पैराग्लाइडिंग की उड़ान भरने के बाद एक पायलट लापता हो गया।


 

दिल्ली का उक्त पायलट काफी समय से बीड बिलिंग में रह रहा था। इस पैराग्लाइड्रर ने शुक्रवार को बिलिंग से उड़ान भरी थी। इसके बाद यह पायलट वापिस नहीं लोटा।
गायब हुए पैराग्लाइड्रर के साथ में उडान भरने बाले पायलटों ने बताया की इस पायलट को आखिरी बार उतराला से ऊपर पहाड़ीयों पर देखा गया था। पायलट के पास रेडियो न होने के कारण उसको ढूंढने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। शनिवार सुबह को इस पायलट को ढूंढने के लिए हेलीकाप्टर की मदद से रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है।

पैराग्लाइडिंग के सुपरवाइजर रण विजय ने बताया उक्त पायलट को ढूंढा जा रहा है। उसने कहा लैंड किया है इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। उधर डीएसपी बैजनाथ बीडी भाटिया ने बताया उक्त पायलट को ढूंढने के लिए रेस्क्यू चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे प्रदेश भर में तीन चुनावी रैलियां