Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पहली ही बारिश में कांगड़ा बस स्टैंड का एंट्रीगेट बना तालाब

कांगड़ा : पंकज शर्मा
सर्दियों की पहली बारिश में ही कांगड़ा बस के एंट्री गेट में नाली में कूड़ा कचरा इकठ्ठा होने के कारण नाली बंद हो गई। जिसके कारण नाली का सारा पानी सड़क पर व बस स्टैंड में भर गया जिससे यात्रियों को बस स्टैंड में जाने के


लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय दुकानदारों व बस स्टैंड के बाहर रेहड़ी लगाने बालों का कहना है कि आये दिन नाली में कूड़ा कचरा आने से नाली बंद हो जाने से सारा पानी सड़क में आ जाता है। जिससे उन्हें सामान बेचने में भी भारी मुश्किलों का सामना करना


  • [video width="640" height="352" mp4="http://himachalfasttv.com/wp-content/uploads/2021/01/VID-20210105-WA0076.mp4"][/video]


पड़ रहा है। कई बार लोक निर्माण विभाग को इसके बारे में सूचित किया लेकिन आज तक इसका कोई हल नहीं हुआ।इस बारे में जब लोक निर्माण विभाग के उपमंडल कांगड़ा के जेई से बात की तो उन्होंने कहा कि नाली साफ करवाने का काम बस स्टैंड बालों का है।

Post a Comment

0 Comments

सीमेंट कंपनियों ने 20 दिन में दूसरी बार सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी की