Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नर्सिंग कॉलेज में बनाया गया कंटेनमेंट जोन

पालमपुर : प्रवीण
निजी नर्सिंग कॉलेज में एक साथ 16 छात्राओं के कोरोना पोजिटिब आने पर डिविजनल मैजिस्ट्रेट पालमपुर ने क्रमिक प्रक्रिया की धारा 144 के तहत आदेश जारी कर सन्स्थान के भवन सहित आसपास के इलाके व डीएमसी अस्पताल को कंटेन्मेंट जोन व  वार्ड नम्बर 13 टाण्डा को बफर जोन घोषित किया है। इस बारे एसडीएम पालमपुर ने  स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार यह कदम उठाया है।   कोविड -19 के अधिक  मामले सुभाष नर्सिग कॉलेज में पाए गए हैं। जिस पर स्थानीय प्रशासन ने  नगर निगम पालमपुर के तहसील पालमपुर  के वार्ड नंबर 12 घुग्गर टांडा को बफर जोन  तथा नर्सिंग कॉलेज भवन, डीएमसी अस्पताल भवन व आसपास के इलाके को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है।  साथ ही  संबंधित क्षेत्र और आसपास क्षेत्र के लिए कड़े कदम उठाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि  परिस्थितियों के मद्देनजर और आपातकालीन रोकथाम के उपायों के मद्देनजर  धारा 144 के तहत  नर्सिंग कॉलेज का पूरा भवन" अस्पताल का संपूर्ण भवन " नर्सिंग कॉलेज" के साथ जुड़े  रोगी भवन को कंटेम्नमेन्ट जोन व  मध्यवर्ती क्षेत्र नगर निगम पालमपुर के वार्ड नंबर 13 टांडा के क्षेत्र का संपूर्ण क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है।

Post a Comment

0 Comments