Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कचरा मुक्त पालमपुर को लेकर आयुक्त ने संस्था के साथ कि शुरुआत



  • पालमपुर,मोनिका शर्मा
    विश्व जल दिवस के मौके पर कचरा मुक्त पालमपुर की शुरुआत नगर निगम पालमपुर के आयुक्त पंकज शर्मा ने रिपु दमन वेवली पलोगमेंन ऑफ इंडिया जो कि कचरा मुक्त भारत के संस्थापक हैं के साथ मिलकर एक विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें नेहा सक्सेना कचरा मुक्त भारत की एनसीआर लीडर ,नगर निगम के सफाई निरीक्षक रमन शर्मा, निगम के कर्मचारियों ,उद्गम एनजीओ के सदस्यों अविका इत्यादि ने भाग लिया। इस दौरान बैजनाथ रोड ,सब्जी मंडी, कपिला नर्सिंग होम तक सड़क के किनारे एवं नालियों में पड़े पॉलिथीन को सभी ने मिलजुल एकत्रित किया गया।




इस दौरान आयुक्त ने कहा कि जल ही जीवन है जल के बिना आने वाले कल की कल्पना नहीं की जा सकती,जल है तो कल है यही सोचते हुए हमें उसके मूल्य को समझना होगा और उसे व्यर्थ करने से बचाना होगा। आयुक्त ने बताया कि नगर निगम में सम्मिलित सभी वार्डों में घर-घर से कूड़ा कचरा एकत्रित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह अपने घर से निकलने वाले गीले सूखे एवं हानिकारक कचरे को अलग अलग से रखें एवं सफाई कर्मचारियों को दें। आयुक्त ने बताया कि उद्गम एनजीओ हर रविवार को एक विशेष सफाई अभियान नगर निगम के साथ मिलकर कर रहे हैं एवं लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं। रिपुदमन बेबी ने कहा कि स्वच्छता अभियान में सफाई कर्मचारियों का एक बहुत बड़ा योगदान है जो कि इस कार्य से जुड़े हुए हैं और कोरोना के समय भी इन कर्मचारियों ने बड़ी ही ईमानदारी और निष्ठा से अपने कार्य को किया है।

Post a Comment

0 Comments

निजी स्कूलों को अपने परीक्षा केंद्र का अब हर वर्ष करवाना होगा नवीकरण