Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वीआरओ ने मार्च माह में पहली बार खोला कुंजम और बारालाचाला दर्रा


  • लाहौल स्पीति, रिपोर्ट
    लाहौल स्पीति में बीआरओ ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए कुंजम और बारालाचाला दर्रा मार्च माह में पहली बार वाहनों के लिए खोल दिया है। रात दिन कड़ी मेहनत करने के बाद बीआरओ ने ये उपलब्धि हासिल की है। अमूमन ये दर्रे मई माह में ही खुलते थे। लेकिन इन बार बर्फ़ को चीरते हुए बीआरओ ने मार्च माह में ही इन दर्रो को खोल दिया है। हालांकि इस वर्ष बर्फ़बारी भी कम हुई है।




3 मार्च से बीआरओ ने सरचू से सड़क खोलने का कार्य शुरू किया था। लेह को सड़क से जोड़ने के लिए बीआरओ ने दिन रात मेहनत की इस दौरान कई मुश्किलें भी पेश आई आखिरकार 16000 फ़ीट की ऊंचाई वाले बारालाचाला पास को खोल दिया गया। 20 किलोमीटर की सड़क को माइनस डिग्री तापमान में 15 से 20 फ़ीट तक की बर्फ़ को हटाया गया। ये सड़क चीन सीमा के साथ लगती है और सुरक्षा की दृष्टि से अहम है।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री ने पर्यटन स्टार्टअप योजना को दी मंजूरी