Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पंचायत में अकेले 60 फीसदी वोट लेकर किरण शर्मा बनी प्रधान, प्रतिद्वंदी बीना को 454 मतों से हराया


  • हमीरपुर, अमित पठानिया

  • हमीरपुर बिझड़ी ब्लाॅक के तहत आने वाली ग्राम पंचायत चकमोह में 7 मतदान केंद्रों में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। पंचायत में लगभग 1685 मतदाताओं में से 1308 मतदताओं ने वोट डाले। जिनमें 645 पुरूषों व 663 महिलाओं ने वोट डाले हैं। उक्त पंचायत में 18 महिलाओं ने चुनाव में बढ़चढ़ कर भाग लिया है।




बताते चलें कि ग्राम पंचायत चकमोह में प्रधान पद महिला के लिये अनारक्षित था। प्रधान पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में थे। जिसमें किरण शर्मा को मत 785, बीना देवी को 331 मत, भारती शर्मा को 23 मत, व रीना कुमारी को 154 मत प्राप्त हुए। जबकि एक नोटा डाला गया है। प्रधान पद के लिए किरण शर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी बीना देवी को 454 मतों से हराकर जीत हासिल की है। प्रधान पद के लिए किरण शर्मा को चुना गया।
उपप्रधान पद के लिए 5 उम्मीदवार मैदान में थे। जिसमें हरि कृष्ण शर्मा को 554 मत, राज कुमार को 262 मत, रामेश्वर दत्त को 218 मत, जगदीश चंद को 135 मत व समरसैन को 125 मत प्राप्त हुए। जबकि एक नोटा व 12 मत रदद हुए हैं। उपप्रधान पद के लिए हरि कृष्ण शर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी राज कुमार को 292 मतों से हराकर विजय प्राप्त की है।

उपप्रधान पद के लिए हरि कृष्ण शर्मा को चुना गया। इसके अलावा चकमोह पंचायत में 7 वार्ड सदस्यों में से 6 वार्ड सदस्यों के लिए चुनाव हुआ। जिसमेंं बार्ड नं. 1 से सीता राम, बार्ड नं. 2 से मीना कुमारी, बार्ड नं. 3 से रामानंद शर्मा निर्विरोध, बार्ड नं. 4 से रीना कुमारी, बार्ड नं. 5 से बवली कुमारी, वार्ड नं. 6 से मंजू कुमारी व वार्ड नं. 7 से सुनील कुमार को बार्ड सदस्य चुना गया है।

Post a Comment

0 Comments

हिमाचल प्रदेश विद्युत पेंशनर फोरम की हुई बैठक