Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मानवता को समर्पित है राकेश विज कोरोना से विश्व को मुक्ति दिलाने के लिए किया राकेश विज ने हवन यज्ञ


  • हरिद्वार,रिपोर्ट
    इस साल हरिद्वार कुंभ मेला कोरोना के साये में आयोजित हो रहा है, कुंभ मेले को कोरोना से मुक्त कराने के लिए समाजसेवी राकेश विज ने सप्त ऋषि आश्रम में हवन यज्ञ किया। इस मौके पर राकेश विज ने कहा कि पूरा विश्व इस समय कोरोना से जूझ रहा है। हरिद्वार में चल रहा कुम्भ मेला भी कोरोना के साए में आयोजित हो रहा है। सप्त ऋषि आश्रम ऋषि मुनियों की तपस्थली है उनके द्वारा यहां पर हवन यज्ञ किया गया है। जिससे कि कुंभ मेले को कोरोना से मुक्ति मिल सके।




समाजसेवी राकेश विज हिमाचल प्रदेश के पालमपुर के रहने वाले हैं। अपने स्वर्गीय माता पिता की याद में कुंभ नगरी हरिद्वार में लंबे समय से तीन जगह निशुल्क लंगर चला रहे हैं। जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालु पेट भर भोजन करते हैं राकेश विज लंगर में आने वाले श्रद्धालुओं को अपने हाथों से खाना परोस कर प्रेम भाव से भोजन कराते हैं।



राकेश विज मानवता की सबसे बड़ी मिसाल है वह स्नेह और समर्पणता की जीवंत प्रतिमा है वे हरिद्वार में अपने माता पिता की स्मृति में एक कैंसर अस्पताल भी खोलने के अभियान में लगे हैं रोटरी क्लब पालमपुर के इलेक्टेड अध्यक्ष भी है मिलनसार और मधु व्यवहार के धनी राकेश विज हर समय मानव कल्याण के लिए चिंतन मनन में रहते हैं। उनके हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और हिमाचल के मुख्यमंत्री ठाकुर से पारिवारिक रिश्ते हैं। हिमाचल में उनका विशेष प्रभाव है और वे सेवा वाले भाई के नाम से विख्यात हैं सनातन धर्म की रक्षा के लिए समर्पित विज हिमाचल प्रदेश के पालमपुर से लेकर हरिद्वार दो जगह-जगह जन सेवा में लगे रहते हैं।

Post a Comment

0 Comments

कहां गायब हो गई शिमला के निजी स्कूल से छात्रा