- फतेहपुर,गुरमुख सिंह
गर्मियों का मौसम शुरू होते ही आगजनी की घटनाएं होना आरंभ हो गई है। ताजा मामला वुधवार दोपहर को उपमंडल फतेहपुर की पंचायत हटली के गांव तुहारड में स्थित बिजली उपकरण ट्रांसफॉर्मर में चिंगारी निकलने से जंगल में आग लग गई।
ट्रांसफार्मर से निकलती हुई चिंगारियां को सड़क में कार्यरत मनरेगा मजदूरों ने देखा। उनके देखते ही देखते ट्रांसफार्मर के नीचे फैले सूखे पत्ते और सूखे घास से आग धीरे धीरे फैलती गई और पूरे जंगल को चपेट में ले लिया।
जिस पर उन मजदूरों ने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को आग लगने की खबर दी ।जंगल में लगी आग को देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया आग धीरे धीरे लोगों के घरों की तरफ बढ़ने लगी।
आग की लपटे देखकर दमकल विभाग को सूचना दी गई। दो-तीन घंटे तक दमकल विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों और वन विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से आग पर काबू पाते रहे। और 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से रवि कुमार , करनैल सिंह आदि का काफी नुकसान हुआ। उनकी निजी भूमि में लगे खैर के पेड़ जलकर राख हो गए।
0 Comments