Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बड़सर बिझड़ी में बिना ड्राइवर चल पड़ी बस लोगों ने मुश्किल से बचाई अपनी जान

ड्राइवर के उतरते ही अचानक लुढ़की बस



  • हमीरपुर, अमित पठानिया
    बिझड़ी के कुआं चौक पर खड़ी बस अचानक बिना ड्राइवर के पीछे लुढ़कती चली गई। बस को आते देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। शनिवार बाद दोपहर करीब तीन बजे घुमारवीं से मैहरे जा रही एक निजी बस कुआं चौक बिझड़ी में आकर रुकी। बस ड्राइवर बस को खड़ा कर जैसे ही नीचे उतरा तो बस अचानक टायर के पीछ लगाए पत्थर के ऊपर से चढ़कर दो दो गाडि़यों को टक्कर मारते हुए दीवार को तोड़ने के बाद रुक गई। इस दौरान कुआं चौक में अफरा-तफरी मच गई।



बता दें कि इस चौक पर पहले भी ऐसा हादसा पेश आ चुका है, जिसमें रेन शेल्टर बस की टक्कर से ध्वस्त हो गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि अकसर बस चालक चढ़ाई पर बसें खड़ी कर उतर जाते हैं, जिससे ऐसे हादसे होते रहते हैं । लोगों का कहना है कि किसी दिन ऐसे हादसों में लोगों की जान भी जा सकती है। इसलिए बस चालकों को पूरे निर्देश दिए जाएं की चढ़ाई पर बसें खड़ी न करें और कोई भी बस चालक बस खड़ी करने के उपरांत बस से उतरे।

Post a Comment

0 Comments

मकान में लिफ्ट लगाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी