Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

फोरलेन लोक बाड़ी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन का आया लिखित जबाब

फोरलेन लोक बॉडी की हुई अहम बैठक


महामहिम राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन का आया लिखित जबाब


फोरलेन लोक बॉडी जाएगी उच्च न्यायालय


नूरपुर (संजीव महाजन)

हिमाचल मानव अधिकार लोक बॉडी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष राजेश पठानिया की अध्यक्षता में नागनी में हुई।इसमें पठानकोट मंडी फोन प्रभावित ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।



राजेश पठानिया ने बैठक में चर्चा करते हुए बताया कि जो हिमाचल मानव अधिकार लोक बॉडी ने पिछले दिनों माननीय महामहिम राष्ट्रपति को पठानकोट मंडी फोरलेन संबंधी समस्याओं बारे जो ज्ञापन भेजा था उसका लिखित में जवाब आया है। राष्ट्रपति सचिवालय ने हिमाचल सरकार के मुख्य संसदीय सचिव को इस स्थिति का संज्ञान लेने हेतु बोला गया है और उसकी एक प्रतिलिपि लोक बॉडी को भेजी है। इसी के साथ एक और पत्र डीसी कांगड़ा द्वारा लोक बॉडी को भेजा गया है।जिसमें जो भी हमने आपत्तियां दर्ज करवाई हैं उनमें जो डीसी साहब को रिसीव हुई हैं उन 34 फोरलेन प्रभावितों की लिस्ट लोक बॉडी को भेजी गई है।बाकी की लिस्ट भी जल्द मिल जाएगी।इसी के साथ ही लोग बॉडी ने इस सारे विषय को लेकर माननीय उच्च न्यायालय में जाने का फैसला किया है। क्योंकि हमने जो आपत्तियां एसडीएम नूरपुर को दी थी उनका निपटारा भी एसडीएम नूरपुर काला को ही करना था।परंतु उन्होंने हमारी आपत्तियों पर अपनी राय ना देकर उनको आगे फॉरवर्ड कर दिया है।जिससे फोर लेन लोक बॉडी भ्रमित है और लगातार शासन और प्रशासन पठानकोट मंडी फोन पीड़ितों को लगातार असमंजस में डाल रहा है। इसलिए लोक बॉडी ने इस सारे विषय को लेकर माननीय उच्च न्यायालय में जाने का फैसला किया है ताकि पीड़ित लोगों को न्याय मिल सके। लोक बॉडी का विश्वास लगातार स्थानीय शासन और प्रशासन से उठता जा रहा है।
बाइट-राजेश पठानिया(प्रदेश अध्यक्ष फोरलेन लोक बॉडी)

Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट