Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अंनपूर्णी वेलफेयर सोसाइटी देगी कोविड मरीजों को भोजन


  • बैजनाथ रितेश सूद
    अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसाइटी बैजनाथ- पपरोला आयुर्वेदिक महाविद्यालय पपरोला परिसर में बनाये कोविड 19 अस्पताल में दाखिल मरीजों को प्रतिदिन तीन समय का भोजन निशुल्क उपलब्ध करवाएगी। जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष संजय सोनी ने बताया कि प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के मरीजों के लिए 100 बिस्तरों का अस्पताल आयुर्वेदिक महाविद्यालय परिसर में बनाया गया है। इस लिए संस्था के सभी सदस्यों ने निर्णय लिया है कि आपदा की इस घड़ी में संस्था इस कोविड अस्पताल में दाखिल सभी मरीजों व उनकी देखभाल में सलंग्न चिकित्सकों,पैरा मेडिकल स्टाफ व सफाई कर्मियों को  प्रतिदिन तीनों समय निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाएगी।




उन्होंने बताया कि पिछले बर्ष भी पी आर टी  सेंटर बैजनाथ में दाखिल मरीजों की तीनों समय का भोजन उपलब्ध करवाया था,इस लिए इस बार भी सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से कोरोना मरीजों के लिए भोजन ब्यवस्था को शुरू किया जा रहा है।संस्था के अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में है, तथा हमारा भारत देश भी अछूता नहीं हैं,जिंदगी बचाने की जदोजहद लगी है,ऐसे में हम इन कोरोना मरीजों के जीवन बचाने के लिए यदि हम किसी न किसी रूप में अगर सेवाएं देते हैं तो वह ईश्वरीय पूजा से भी बढ़ कर है।उन्होंने क्षेत्र के सभी सम्पन्न लोगों से आह्वान किया है कि इस पुनीत कार्य के लिए संस्था के कंधे से कंधा मिला कर चलें तथा यथाशक्ति किसी न किसी रूप में इस यज्ञ में आहुति डालें।आज अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने आयुर्वेदिक महाविद्यालय पपरोला परिसर में भोजन ब्यवस्था शुरू करने बारे स्थान का चयन किया,जिस में संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंदर राणा,उपाध्यक्ष दिलीप बहल, सचिव रमेश चड्डा,कोषाध्यक्ष एम पी सूद,सुशील राणा,ऋतु राज मेहता,वरुण मेहता,शशि राणा,डॉ अजय कटोच शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments

पाठशाला धानग में मनाया गया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस