Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

खड्ड में नहाते समय डूबा युवक,मौत

डर के मारे दोस्तों ने भी छोड़ा साथ



  • सरकाघाट, रिपोर्ट
    उपमंडल सरकाघाट के अंतर्गत आने वाली पिंगला पंचायत की एक गहरी खड्ड में डूबने से 38 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पिंगला निवासी हेमराज पुत्र बंशी राम पिंगला खड्ड में लाहुला री आल में अपने अन्य तीन साथियों के साथ नहाने गया था । लेकिन तैरना न आने के कारण वह गहरी खड्ड में कूद गया। उसके अन्य दोस्त भी उसी खड्ड में नहाते समय अपनी धुन में नहाते रहे ,लेकिन जब वह बड़ी देर तक बाहर नहीं आया तो उसके दोस्तों को हेमराज के डूबने की आंशका हुईं। डर के मारे सभी युवक घर चले गए और किसी को कुछ नहीं बताया, जब परिजनों ने अन्य युवकों से पूछताछ की तो उसके डूबने का पता चला। इसके बाद गांव के लोग वहां पर इक्कठे हो गए और इस घटना की सुचना पुलिस को दी।




इस पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से हेमराज का शव बरामद किया । डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने कहा कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अन्य युवकों से भी पूछताछ की जा रही है ।

Post a Comment

0 Comments

सीमेंट कंपनियों ने 20 दिन में दूसरी बार सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी की