Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ब्लॉक कांग्रेस जोगिंदरनगर ने कोरोना रिलीफ के तहत किट 'सांसे हैं तो संसार है' बांटी

 जोगिंद्र नगर,जतिन लटावा

ब्लॉक कांग्रेस जोगिंदर नगर ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कोरोना रिलीफ के तहत जो किट 'सांसे हैं तो संसार है' दी गई । उसकी पहली किट नेर घड़वासड़ा पंचायत की प्रधान रेनू देवी और पंचायत के अन्य सदस्यों को सौंपी गई। यह किट ब्लॉक कांग्रेस जोगिंदरनगर अध्यक्ष डॉक्टर राकेश धरवाल् और पूर्व विधायक सुरेंद्र पाल ठाकुर की अगुवाई में दी गई। 



साथ में लकी ठाकुर और सुरेंद्र ठाकुर भी उपस्थित रहे। उसके बाद एक अन्य कार्यक्रम में जोगिंदरनगर स्थित कांग्रेस कार्यालय में एक किट नगर परिषद जोगिंदरनगर की अध्यक्षा ममता कपूर और उपाध्यक्ष अजय धरवाल को सौंपी गई। साथ में पार्षद प्यार चंद ठाकुर और शीला देवी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि इसी कार्यक्रम के तहत एक किट हार गुणैन पंचायत में प्रधान और अन्य जन प्रतिनिधियों को सौंपी गई। भरयाड़ा पंचायत में भी एक किट बांटी गई। ब्लॉक कांग्रेस जोगिंदर नगर के तहत गांधी हेल्पलाइन के जरिए पूर्व में भी इसी प्रकार कोरोना महामारी में लोगों तक मदद पहुंचाई जा रही है और उन्होंने कहा कि आगे भी जहां भी मदद की जरूरत पड़ेगी ब्लॉक कांग्रेस जोगिंदर नगर सहायता करने के लिए हमेशा तत्पर है। अगले कुछ दिनों में ब्लॉक कांग्रेस जोगिंदर नगर द्वारा जोगिंदर नगर क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में यह किट बांटी जाएगी व जगह जगह सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया भी की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

 बच्चों के सुरक्षा प्रबंधों को लेकर निरीक्षण अभियान शुरू