Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

साधारण परिवार में जन्में करन नायक नें बढ़ाया पालमपुर का कद

  पालमपुर, बरिष्ठ सम्पादक, बी के सूद

अजीत कुमार एवम चम्पा देवी के घर जन्मे करन नायक का जन्म पालमपुर में हुआ। करन नायक बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहे। केंद्रीय विद्यालय सैनिक छावनी पालमपुर में पढ़ते हुए दिन भर अपने आस पास सेना के ऑफिसर्स की उपस्थिति नें करन नायक के दिल में देश सेवा का जज़्वा जगा दिया। उन्होंने दिन रात कड़ी मेहनत करके अपने आप को इस काबिल बनाया और 2013 में जमा दो नान मेडिकल से उत्तीर्ण की।



 उपरान्त करन नायक ने अपनी ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी से सम्पूर्ण की एवम नेशनल डिफेंस अकादमी की परीक्षा में बैठे और परीक्षा एवम शारीरिक मापदंड परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात  अकादमी में प्रवेश लिया।अकादमी में कैडेट ट्रेनिग के दौरान करन नायक को द्वितीय कार्यकाल में CMG में marksman, academic captain की उपाधि एवम अंतिम कार्यकाल में company quarter master Sargent की उपाधि से विभूषित किया गया। 29 मई 2021 को एन.डी.ए. पासिंग आउट परेड के पश्चात लेफ्टिनेंट जनरल एन के दास एवम उनकी पत्नी द्वारा लेफ्टिनेंट करन नायक की ऑनर ऑफ स्टार प्रदान किया गया। लेफ्टिनेंट करन नायक नें न केवल अपने माता पिता का नाम रौशन किया अपितु समस्त प्रदेश वासियों का भी मान बढ़ाया है। पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल द्वारा उनके गृह स्थान घुग्गर टांडा जाकर पुष्पगुच्छ भेंट किया और उन्हें बधाई भी दी। इस अवसर पर पालमपुर मेयर  पूनम बाली, डिप्टी मेयर  अनीश नाग एवम पार्षद निशा देवी भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

केंद्रीय रोग नियंत्रण और रोकथाम समिति ने सिविल  अस्पताल पालमपुर का किया दौरा