Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रे रेंज के अंतर्गत भबरोली गांव में अबैध तरीके से कटे खेर के पेड़

वन विभाग ने मौके पर 26 मोछे सहित पकड़ी पिकअप गाड़ी


बड़ूखर(अश्वनी चौधरी,)

वन बिभाग की रेंज रे के अंतर्गत पड़ते भबरोली गांव में बीती रात खेर की गाड़ी गांव बासियों ने पकड़ी ओर मोके पर वन बिभाग ओर पुलिस चौकी रे को सूचित किया। जानकारी देते ग्राम पंचायत मच्छोट  उप प्रधान विजय कुमार ने बताया कि रात को जंगल से खेर कटने की खबर मिली तो में ओर मेरा वार्ड पंच मोके पर पहुचे तो हमे देख कर गाड़ी ड्राइवर ने भगा दी। हमने गाड़ी रोक कर वन बिभाग के बी ओ  बलदेव सिंह और पुलिस चौकी प्रभारी रमेश राणा के सपुर्द कर दी।उन्होंने गाड़ी को कब्जे में लेकर रेंज रे में लगाया और मौके पर खेर के मोछे की गिनती करनी शुरू की।तो 30 मोछे बरामद किए।

 पुलिस ने मामले को दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

इस सम्बंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी चेन सिंह से बात की तो उहोने बताया  खेर का कटान हुआ है यह सरकारी है या मालकियत भूमि यह निशान देही के बाद पुष्टि होगी ।ओर सभी वन रक्षकों को आदेश दे दिए है कि फायर सीजन चल रहा है ड्यूटी पर मुस्तेद रहें अगर कोई अबैध कटान होता है तो उसकी सूचना तुरंत बिभाग को दे।



Post a Comment

0 Comments

लोगो में जागरूकता पालमपुर में पकड़े तीन संदिग्ध