Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शरारती तत्व द्वारा काटे गये पशुओं के सींग और कान


  • फतेहपुर,गुरमुख सिंह
    फतेहपुर की रे चौकी के अंतर्गत ग्राम पंचायत डुहग के राजपालवां गाब में एक शरारती तत्व विजय कुमार सपुत्र राजू राम ने गांव के ही दो भाई सुरेश ओर सुखदेब के पशुओं के कान ओर सिंग काट दिये। स्थानीय लोगों ने बताया कि विजय कुमार एक शराबी लड़का है जो आये दिन गांव में तरह तरह के उल्टे काम करता है और कई बार तो घरों में भी चोरी के कारनामे कर चुका है।




गांव में प्रधान सुमन लता द्वारा स्थानीय चौकी में इसकी शिकायत की गई और मोके पर एएसआई सरताज ने मौके पे आये ओर सारी बारदात का जायज़ा लिया ओर उन्होंने बताया कि पशु क्रूरता एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपो को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Post a Comment

0 Comments