Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भारी मात्रा में नशे की खेप सहित युबक गिरफ्तार


  • बड़ूखर(अश्वनी चौधरी)
    स्टेट नारकोटिक्स सैल की टीम ने जसूर में एक युबक को 9.8 ग्राम हेरोइन ओर 17.6 ग्राम चरस सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए स्टेट नारकोटिक सेल ओर फील्ड यूनिट जिला कांगड़ा के डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि वो आज अपनी टीम जिसमे सहायक उपनिरीक्षक करतार सिंह, मुख्य आरक्षी विक्रांत ओर मानद मुख्य आरक्षी मनोहर लाल और मोहमद असलम, आरक्षी संजय ओर रोकी सहित जसूर में गश्त पर थे इस दौरान एक युबक आया और सामने गस्त कर रही टीम को देखकर भागने लगा ।




जिसके चलते उक्त युबक की हरकतों पर शक हुआ और उसकी तलाशी लेने पर उससे लगभग 9.8 ग्राम हेरोइन ओर साढे 17.6 ग्राम चरस बरामद हुई पकड़े गए आरोपी की पहचान पुनीत महाजन उर्फ चिंपू स्पुत्र श्री तरसेम महाजन निबासी जसूर के रूप में हुई है आरोपी से मोके पर 48150 रुपए की नगदी भी बरामद हुई है । स्टेट नारकोटिक सेल की टीम ने आरोपी से पकड़ी गई नशे की खेप ओर नगदी को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ थानां नुरपुर में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

जिला ऊना के घनारी में चिट्टा का धंधा जोरों पर