Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जोगिन्दरनगर उप मंडल में कोरोना संक्रमण के सामने आए 10 नए मामले

 उपमंडल में कोरोना संक्रमण से अब तक हुई 55 की मौत, अब केवल 156 सक्रिय मामले

जोगिन्दर नगर,जतिन लटावा

उपमंडल जोगिन्दर नगर में लिए गए कुल 409 रैपिड एंटिजन कोविड 19 सैंपल्स में से 6 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा आज सिविलि अस्पताल जोगिन्दर नगर में 2 जून को लिये गए आरटी पीसीआर टैस्ट में 4 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। इस तरह जोगिन्दर नगर उप मंडल में आज कुल 10 नये मामले कोरोना संक्रमण के सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार उप मंडल जोगिन्दर नगर के अंतर्गत आज कुल 409 लोगों की रैट (आरएटी) जांच की गई जिसमें से 6 मामले कोरोना संक्रमण के सामने आए हैं। जिसमें लडभड़ोल स्वास्थ्य खंड के अंतर्गत 390 सैप्लस में से 5 पॉजिटिव जबकि सिविल अस्पताल जोगिन्दर नगर में लिये गए 19 सैप्लस में से एक मामला पॉजिटिव आया है। इसके अलावा आरटी पीसीआर के तहत लिये गए सैप्लस में से चार की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है।

कोविड संक्रमण जांच को लेकर चलाए गए विशेष अभियान के तहत आज उपमंडल की तीन ग्राम पंचायतों पीहड़ बेहडलू, मटरू तथा भडयाड़ा बूहला में सैंप्लस लिये गए हैं।


जोगिन्दर नगर उप मंडल में कोरोना संक्रमण के अब 156 सक्रिय मामले, 55 लोगों की हुई मौत


स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों का हवाला देते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर अमित मैहरा ने बताया कि उप मंडल में अबतक कुल 3115 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं जिनमें से 2920 लोग स्वस्थ हो चुके हैं तथा अब केवल 156 कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले रह गए हैं। इस बीच कोरोना संक्रमण के कारण कुल 55 लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है।


4 जून को इन पंचायतों में होगी कोविड 19 संक्रमण जांच


कोविड संक्रमण जांच को लेकर चलाए गए विशेष अभियान के तहत 4 जून को जोगिन्दर नगर उपमंडल की ग्राम पंचायत चलारग, त्रैम्बली, ऐहजू तथा कथौण में सैंप्लस लिये जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments

आखिर किस मामले में एक आरोपी ने किया सरेंडर