Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रदेश में 12514 गाडिय़ां तीन दिन में एंटर

शिमला, रिपोर्ट

बंदिशों में छूट के बाद ही शिमला में सैलानियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। पिछले तीन दिनों में शोघी बैरियर से हिमाचल में 12 हजार 514 वाहन एंटर हो चुके हैं। शिमला के होटल भी इस समय 50 फीसदी बुक हैं। होटल व्यवसायियों के चेहरे भी खिल उठे हैं। वहीं वाहनों से ज्यादा पहुंचने से शिमला की पार्किंग भी फुल होना शुरू हो गई है। ऐसे में शिमला में ट्रैफिक स्थिति विकराल न हो इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।


इसके अलावा ड्रोन से ट्रैफिक समेत कानून-व्यवस्था पर भी नजर रखी जा रही है। शिमला जिला का एंट्री प्वाइंट शोघी बैरियर माना जाता है। ऐसे में यहां पर पिछले तीन दिनों में हजारों की संख्या में वाहन एंटर हुए हैं। 18 जून को 4164 वाहन शिमला के लिए एंटर हुए हैं। 19 जून को 4440 वाहन जबकि 20 जून को 3910 वाहन शिमला के लिए एंटर हुए। कुल 12514 वाहन शिमला पहुंचे हैं।

Post a Comment

0 Comments

प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी