Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अयोसोलेट परिवारों को बांटी कोरोना किटें

जोगिंद्रनगर, जतिन लटावा

जोगिन्दरनगर के नेरघरबसाडा पंचायत के मझारनु वार्ड में होम अयोसोलेट सात परिवारों को कोरोना किटें बांटी गई। 

जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र की नेरघरबसाडा पंचायत के मझारनु वार्ड में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह ने सात होम अयोसोलेट लोंगो को पंचायत प्रधान व आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता के माध्यम से कोरोना किटें बांटी । 



भाजपा के पूर्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह ने कहा की जोगिंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में इस समय 220 के करीब लोग होम अयोसोलेट हुए है । जिन्हें प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश के चलते प्रशासन,भाजपा के पूर्व में रहे प्रत्याक्षी व स्थानीय विधायक के माध्यम से सभी विधानसभा क्षेत्र में होम अयोसोलेट परिवारों को घर घर जाकर कोरोना कीटों का वितरण किया जा रहा । इसी कड़ी में आज मझारनु वार्ड की प्रधान व आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता को ठाकुर ने कोरोना किटें प्रदान की तथा कहा की सभी होम अयोसोलेट लोंगों इन कीटों का वितरण किया जाये। ठाकुर गुलाब सिंह ने कहा की उन्हें इस बात का बेहद दुख है की कुछ कांग्रेस के नेताओं को यह सब रास नहीं आ रहा है। वह जानबूझकर सरकार की आलोचना में लगे है जो की निराधार है। जिसकी भाजपा भत्सर्ना करती है। ठाकुर ने विधानसभा क्षेत्र में सभी होम अयोसोलेट लोंगों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना भी की ।



Post a Comment

0 Comments

चंबा में गेहूं की कटाई के बाद मक्की की बिजाई का सीजन शुरू