Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हादसा होने से टला

बैजनाथ रितेश सूद


बैजनाथ के चोबीन चौक में रात को बड़ा हादसा होने से टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार करियाने से लदा एक टेंपो रविवार रात को करीब 12:00 बजे अनियंत्रित होकर चौबीन चौक में एक खंभे से टकरा गया। गनीमत रही कि टेंपो सड़क से नीचे नहीं गिरा, अन्यथा जान-माल की नुकसान हो सकता था। 


कयोंकि जहां पर यह हादसा हुआ था,उसके ठीक नीचे लोगो के रिहायशी मकान है,सुबह उसे कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया।वही सोमवार को नैशनल हाइवे पठानकोट मंडी में बैजनाथ के बिनवा पुल के पास करीब साढ़े 3 बजे पालमपुर से बैजनाथ की और एक जीप आ रही थी,जब वो बिनवा पुल कर पास पंहुची,तो जीप चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया,जिस कारण जीप सड़क के किनारे नाली में चली गई।इस हादसे में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।


Post a Comment

0 Comments