Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

काऊ सैन्चूयरी के निर्माण के लिये सरकार ने मंजूर की राशि:प्रवीन

पालमपुर, रिपोर्ट

अब निकट भविष्य में वाक्य ही पालमपुर की सड़कों पर नहीं दिखेंगी आवारा एवं बेसहारा गौ माताएँ । यह बात दावे और विश्वास के साथ कहते हुए समाज सेवा में समर्पित इंसाफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व  विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि गाय को हिंदू धर्म में राष्ट्र माता का दर्जा दिया गया है। जिसके की आंचल में 33 सो करोड़ देवी देवताओं के वास की मान्यता है ।


 पूर्व विधायक ने कहा कि सर्वत्र चौराहों , खेतों , खलियानों व सड़कों पर गौ माता की पीड़ा व दुर्दशा के दृष्टिगत समाज सेवा में समर्पित इंसाफ संस्था ने उपरोक्त संकल्प को लेकर अपना पहला ड्रीम प्रोजेक्ट तैयार कर सरकार की सेवा में प्रेषित किया । इन्साफ संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि संस्था 10 जुलाई 2017 से पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रांम पंचायत बडसर के मुहाल कुण्डन में काऊ सैन्चूयरी के निर्माण के पीछे लगी हुई थी। एक के वाद एक तमाम औपचारिकताऎं पूरी करने व कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते इतना लम्बा समय लग गया । उन्होंने कहा कि पिछले कल प्रस्तावित इंसाफ संस्था के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए 2 करोड 92 लाख16 हजार 600 रुपए मंजूर किए जाने पर संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंबर  का तहेदिल से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया ।

Post a Comment

0 Comments

आखिर किस मामले में एक आरोपी ने किया सरेंडर