Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्वास्थ्य मंत्री का पुतला जलाने पर कांग्रेस नेताओं पर केस दर्ज

बैजनाथ रितेश सूद

सोमवार को आर्युवेदिक हॉस्पिटल पपरोला में स्वास्थ्य मंत्री राजीव सहजल का पुतला जलाने के मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है,जानकारी के अनुसार जिस दिन यह घटना हुई है,उस दिन तो पुलिस ने कोई कार्यवाही अम्ल में नहीं लाई थी,परन्तु मंगलवार को पुलिस ने आर्युवेदिक संस्थान में जाकर कुछ कर्मचारियों से इस सम्बंध में जानकारी इकट्ठा की थी,और ब्यान कलमबद्ध किए थे।


गौरतलब है कि सोमवार को कांग्रेस नेताओं ने आर्युवेदिक हॉस्पिटल  में अल्ट्रासाउंड मशीन और सिटी स्कैन की मरीजों को  सुविधा न मिलने के कारण वहां पर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी,और स्वास्थ्य मंत्री का पुतला जलाया था।जानकारी के अनुसार इन कांग्रेस नेताओं ने बिना किसी पूर्व सूचना के आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में प्रदर्शन किया था,और पुतला जलाया था,जो कि नियमों के विपरीत था,कयोंकि अगर इस प्रकार का कोई भी प्रदर्शन करना होता है,तो इसकी सूचना प्रशासन को देना अनिवार्य है।वही डीएसपी वीडी भाटिया ने बताया की पुलिस ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन करने और पुतला फूंकने पर मामला दर्ज कर लिया है,पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, जिसकी विस्तृत रिपोर्ट अभी नही दी जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments

 संजौली स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण का विरोध प्रदेशभर में शुरू