Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्वास्थ्य मन्त्री को बदनाम करने की साजिश:कसौली मंडल

सोलन, रिपोर्ट


हिमाचल प्रदेश में कल शाम को किसी पवन कुमार के नाम से जारी एक खुले पत्र द्वारा भाजपा के वरिष्ट नेता कसौली के विधायक व जयराम ठाकुर सरकार के स्वास्थ्य मन्त्री के बारे में आरोप लगा कर जो बदनाम करने की कोशिश की गई है । उसके चलते कसौली भाजपा मण्डल खुल कर स्वास्थ्य मन्त्री राजीव सैजल के पक्ष में खडा हो गया है । यहां जारी प्रेस व्यान में भाजपा मण्डल कसौली के अध्यक्ष ने मुख्य मन्त्री से इस की जांच करवा कर दोषी के विरूघ्द कडी कार्यवाही करने की मांग की है ।


 यहा जारी ब्यान में कपूर वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कसौली ,मंडल में चल रही अफवाहों की घोर निंदा करता है यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में भारतीय जनता पार्टी कसौली मंडल के अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता कसौली निर्वाचन क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक व हिमाचल प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्वों को कसौली निर्वाचन क्षेत्र का विकास हजम नहीं हो रहा है और वह इस प्रकार की घिनौनी हरकतें करके एक नेक इंसान इमानदार छवि को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं यह लोग अपने गलत इरादों में कभी भी कामयाब नहीं होंगे उन्होंने कहा कि अगर हम विकास कार्यों की बात करें तो पिछले 70 वर्षों से लंबित एसडीएम कार्यालय कसौली को डॉक्टर राजीव सैजल की देन है ,इसके अलावा धर्मपुर में 50 बिस्तरों का अस्पताल डॉक्टर सैजल की कार्यशैली का प्रमाण है वेटनरी अस्पताल , आयुर्वेदिक अस्पताल गढ़कल, परमाणु में एक भव्य बस अड्डे का निर्माण उप तहसील का तोहफा डॉक्टर राजीव सैजल के प्रयासों द्वारा ही संभव हो सका है उन्होंने कहा कि इसके साथ स्कूल को अपग्रेड करवाना अभी हाल ही में सनावर का दर्जा बढ़ाकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करवाया गया है राजकीय उच्च विद्यालय दिल्ली को भी दर्जा बढ़ाकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किया गया इसके अतिरिक्त माध्यमिक विद्यालय को राजनीत राजकीय उच्च विद्यालय करवाया गया विधानसभा क्षेत्र में इस तरह के अनेक कार्यालय जल के नेतृत्व में किए जा रहे हैं । कसौली निर्वाचन क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत में अपनी विधायक निधि से करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए गए हैं, हर पंचायत के हर गांव को सड़क से जोड़ा गया सड़कों को पक्का करना सार्वजनिक भवन का निर्माण आदि इस विकास में शामिल है आज सही मायने में हम कह सकते हैं कि कसौली निर्वाचन क्षेत्र की हर पंचायत का हर गांव सड़क से जुड़ गया है । कसौली निर्वाचन क्षेत्र से जल जी के नेतृत्व में दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है परंतु कुछ शरारती तत्व वह छोटी सोच वाले लोगों को यह विकास हजम नहीं हो रहा है ,वहां कुछ गलत अफवाह उड़ा कर एक ईमानदार व स्वच्छ छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं जो कभी सफल नहीं होंगे । भारतीय जनता पार्टी कसौली मंडल का समस्त कार्यकर्ता हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस ऑफर पर निष्पक्ष जांच हुआ आरोपों की जांच करके आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करता है ताकि भविष्य में कोई इस प्रकार की घिनौनी हरकत ना कर सके ।

Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट