Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पपरोला बाजार में महिलाओं ने दुकानदार से की ठगी


बैजनाथ रितेश सूद

पपरोला बाजार में बुधवार को बाद दोपहर महिलाओं ने एक दुकानदार को ठगी का शिकार बना दिया।जानकारी के अनुसार दवाइयों की दुकान करने वाले नमित शर्मा ने बताया कि उसकी दुकान में दो महिलाएं आई, जिनके साथ एक बच्चा भी था,उन्होंने उसकी दुकान से कुछ सामान लिया और 500 रुपए का नोट दिया,



जिस पर उसने बाकी पैसे वापिस कर दिए,लेकिन थोडी ही देर बाद उन महिलाओं ने सामान वापिस कर दिया,और अपने पैसे वापस मांग लिए, जिसके बाद दुकानदार ने उन्हें पैसे दे दिए,लेकिन फिर उन्होंने सामान मांग लिया,और वापिस कर दिया,उन्होंने तीन से चार बार ऐसे ही दुकानदार को उलझाए रखा, और अंत मे बिना पैसे दिए सामान लेकर चली गयी, उनके जाने के थोड़ी देर बाद जब उक्त दुकानदार को लगा कि उसके साथ ठगी हो गई है,तो उसने अपनी दुकान में लगे सी सी टीवी को चैक किया,जिसमें साफ हो गया कि उन महिलाओं ने उसके साथ ठगी कर दी है,उसके बाद वो बाजार गया और उक्त महिलाओं को ढूंढ निकाला,और उनसे पैसे वापिस लिए, उन्होंने दुकानदारों से आग्रह किया है कि दुकान में अनजान महिलाओं से बच कर रहे।


Post a Comment

0 Comments

लोगो में जागरूकता पालमपुर में पकड़े तीन संदिग्ध