Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जंगली जख्मी कक्कड़ के हुई मौत

बड़ूखर,अश्वनी चौधरी

बडूखर बीट में स्थानीय युवक रजत चौधरी द्वारा बचाए गए कक्कड़ के बच्चे की आज तड़के  मौत हो गई जिसे दोपहर के समय आर ओ रे चैन सिंह, पुलिस टीम के सदस्यों रूपेश कुमार, बडूखर पंचायत के प्रधान बिंदु बाला, उप प्रधान रोमी ठाकुर, वेटनरी डॉक्टर रितेश कुमार व संबंधित पंचायत के लोगों की उपस्थिति में जंगल में दफना दिया गया।


 इस संबंध में जानकारी देते हुए बी ओ लाल सिंह व आर ओ चैन सिंह ने बताया की 2 दिन तक उन्होंने इस कक्कड़ के बच्चे को बचाने की भरपूर कोशिश की लेकिन दिल के पास ऊपरी टांग में घाव ज्यादा हो चुका था जिसे स्थानीय व रे स्थित वेटनरी डॉक्टर को दिखाया जा रहा था लेकिन शायद बच्चा होने व घाव अधिक होने के चलते इस वन्य जानवर को नहीं बचाया जा सका।   वैटनरी डॉक्टर ने बताया कि इस कक्कड़ के बाएं पैर व दिल के पास एक गहरा जख्म हो चुका था जोकि शायद कंटीली बाड़ में फसने के कारण हुआ था इसका उपचार किया जा रहा था लेकिन फिर भी इसे नहीं बचाया जा सका। 

इस वन्य जीव कक्कड़ को दफनाते समय कुछ कर्मचारियों की आंखे नम थीं और कुछ ने तो बकायदा इस पर मिट्टी डालने की रस्म भी अदा की।

Post a Comment

0 Comments

 बच्चों के सुरक्षा प्रबंधों को लेकर निरीक्षण अभियान शुरू