Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मंहगाई भाजपा की सबसे बड़ी उपलब्धि:राजेंद्र राणा

नूरपुर, रिपोर्ट

विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर में उप चुनाव के लिए लगाए विधायक राजेन्द्र राणा ने प्रेस व्यान जारी करते हुए प्रदेश सरकार पर खूब हमला बोला । कांग्रेस पार्टी उप चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है उप चुनाव चाहे विधानसभा फतेहपुर , जुब्बल कोटखाई का हो या फिर लोक सभा मंडी का हो । आज पूरा प्रदेश निराशा के दौर से गुजर रहा हैं । हर वर्ग भाजपा से तंग आ चुका है । मंहगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है। हर एक चीज के दाम आसमान को छू रहे है । प्रदेश के कर्मचारी को अपना हक नहीं मिल रहा जिस से कर्मचारी तपका तंग हो चुका है। कोविड -19 से कई लोगों के रोजगार के अवसर बंद हो गए। भाजपा सरकार उनको रोजगार उपलब्ध करवाने में विफल रही है । 2017 में भाजपा के कार्यकर्ता कहते थे कि हमारी डबल इंजन की सरकार होगी। जिस से प्रदेश में खूब विकास होगा ।

सुजानपुर के विधायक राजिंदर राणा ने कहा कि दिल्ली वाला इंजन तो फ्रिरिज हो गया है और हिमाचल का इंजन अभी स्टार्ट नहीं हुआ है । प्रदेश के लोग भाजपा सरकार से बहुत तंग है इसका करारा जबाब भाजपा को उप चुनाव में मिलने वाला है और 2022 में होने वाले चुनावों के लिए भाजपा की बधाई पार्टी तैयार है। फतेहपुर में जो भी विकास हुआ वह स्वर्गीय सुजान सिंह पठानिया की देने है भाजपा ने तो फतेहपुर से मात्र दफ्तरों को शिफ्ट करने का कार्य किया है । इसलिए लोग इनको वोट नहीं देंगे । हिमाचल का सबसे बड़ा जिला कांगड़ा है प्रदेश सरकार ने उसे भी नजर अंदाज किया है इसका खमिजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा ।

Post a Comment

0 Comments

रामपुर खड्ड पर बनकर तैयार हुआ ऊना जिले का पहला बेली ब्रिज