Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आ रही है कोरोना की ‘सुपरवैक्सीन’

नई दिल्ली,रिपोर्ट

कोरोना का सामना कर रही दुनिया अब अलग-अलग वैरिएंट से परेशान है। अलग-अलग देशों में कोरोना के कई वैरिएंट सामने आ रहे हैं, जो चिंता बढ़ाने वाले हैं, लेकिन अब वैज्ञानिक ऐसी वैक्सीन बनाने पर काम कर रहे हैं, जो हर तरह के वैरिएंट पर कारगर साबित होगी, साथ ही भविष्य में आने वाली ऐसी किसी महामारी को रोकने में मदद करेगी। वैज्ञानिकों ने एक ऐसी वैक्सीन बनाई है, जो कोविड-19 के अलावा कोरोना वायरस के अन्य सभी वैरिएंट पर असर करती है। वैज्ञानिकों द्वारा अभी इसका ट्रायल चूहों पर किया गया है।


अमरीका के नॉर्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने अभी से ही इस पर रिसर्च शुरू कर दी है। वैज्ञानिकों के अनुसार, किसी को पता नहीं है कि कौन-सा वायरस अगली महामारी को पैदा कर दे, ऐसे में अभी से ही हर तरह की तैयारी करनी होगी। स्टडी में इसे सेकंड जनरेशन वैक्सीन बताया गया है, जो सरबेकोवायरस पर हमला करती है। सरबेकोवायरस कोरोना वायरस फैमिली का ही हिस्सा है। चूहों पर जब इस वैक्सीन का ट्रायल किया गया, तब वैक्सीन ने कई ऐसी एंटीबॉडी डिवेलेप की जो कई स्पाइक प्रोटीन का सामना कर सकती हैं। अभी इसमें टेस्टिंग जारी है और सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल मनुष्यों पर ट्रायल शुरू हो सकता है।

Post a Comment

0 Comments

 बच्चों के सुरक्षा प्रबंधों को लेकर निरीक्षण अभियान शुरू