Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

14 पुलिस अधिकारियों के हुए तबादले

शिमला,रिपोर्ट

हिमाचल प्रदेश सरकार ने एचपीएस अधिकारियों के तबादले और फेरबदल किए हैं। 14 अधिकारियों के तबादले और फेरबदल किए गए हैं। इसके साथ ही अपनी जॉइनिंग का इंतजार कर रहे अधिकारियों को भी नियुक्ति दी गई है। 



कौन लगा कहां


संजीव लखनपाल को कुल्लू से मंडी भेजा जहां होम गार्ड के कमांडेट रहेंगे

मदन लाल-।। को डरोह PTC भेजा जहां एसपी(लीव रिजर्व) रहेंगे

रमन शर्मा को चंबा से सकोह धर्मशाला भेजा जहां एडिशनल एसपी 2nd इंडीयन रिजर्व बटालियन देखेंगे

निश्चिंत सिंह नेगी को पंडोह मंडी से कमांडेट होम गार्ड कुल्लू लगाया

विनोद कुमार-।। ऊना से एडिशनल एसपी चंबा भेजा

कुलभूषण वर्मा को मंडी से एडिशनल एसपी 3rd इंडीयन रिजर्व बटालियन पंडोह मंडी लगाया

दिनेश कुमार को धर्मशाला कांगड़ा को डरोह(HPIPS) एडिशनल एसपी लगाया

बदरी सिंह को सकोह कांगड़ा से एडिशनल एसपी धर्मशाला कांगड़ा लगाया

सागर चंद्रा को ऊना से एडिशनल एसपी कुल्लू भेजा

प्रवीन धीमान को डरोह कांगड़ा से एडिशनल एसपी ऊना लगाया

राज कुमार को कुल्लू से एडिशनल एसपी, 5th बटालियन बस्सी बिलासपुर भेजा

राजेश कुमार-।। को कांगड़ा से एडिशनल एसपी 1st रिजर्व बटालियन बनागढ़ ऊना भेजा

बलबीर सिंह-।। को एडिशनल एसपी(SV & ACB) धर्मशाला कांगड़ा लगाया

सुनील दत्त को एडिशनल एसपी(CID) शिमला लगाया

Post a Comment

0 Comments

 बच्चों के सुरक्षा प्रबंधों को लेकर निरीक्षण अभियान शुरू