Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा ने कहा बुंबलू में 2006 में बनकर तैयार है हेलीपैड


सलोनी,अमित पठानिया

(सलोनी) पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा ने कहा बुंबलू में हेलीपैड की देन स्वर्गीय राजा वीरभद्र की है। उन्होंने कहा की कई वर्षों पहले बुंबलू में हेलीपैड बना दिया गया है परंतु उसका रखरखाव देखभाल बीजेपी सरकार में हुई न ही हमारे वर्तमान विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने की । क्योंकि इस हेलीपैड पर कई बार स्वर्गीय राजा वीरभद्र  का हेलीकॉप्टर लैंड हुआ है और पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल  का भी हेलीकाप्टर यहां पर लैंड हुआ है।


 मनजीत सिंह डोगरा ने कहा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर  को सोचना चाहिए था कि यहां पर 2006 में हेलीपैड बना हुआ है तो दोबारा यहां पर इसे बनाने की क्या जरूरत है। बड़सर बीजेपी के नेता हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री को गुमराह कर रहे हैं जब 2006 में यहां पर हेलीपैड बनाया था तो सरकार से एक भी पैसा नहीं लिया गया था और 2 दिन में  बनाकर तैयार कर दिया था। उन्होंने कहा कि सरकार से पूछना चाहता हूं कि एक करोड़ 10 लाख रुपए देने की क्या जरूरत है अगर उसी हेलीपैड की देखरेख बीजेपी सरकार करती तो शायद बहुत कम पैसों में दोबारा वही हेलीपैड तैयार हो जाता और सरकार मुझे पैसा दे मैं दोबारा उसे कुछ लाख रुपए में  तैयार कर सकता हूं । बड़सर बीजेपी के नेता अपना-अपना श्रेय लेना चाहते हैं और यह हेलीपैड कांग्रेस सरकार की देन है।

Post a Comment

0 Comments

आदर्श अस्पतालों में मरीजों को 350 तरह के टेस्टों की सुविधा मिलेगी