Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ट्रक व बस की बीच टक्कर बड़ा हादसा टला

सोलन,रिपोर्ट

सोलन जिला के तहत उपतहसील दाड़लाघाट के निकट बरायली में एनएच-88 पर एक ट्रक व निजी बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बस में बैठीं 11 सवारियों को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायल यात्रियों को दाड़लाघाट अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया।

ट्रक चालक ने थाना दाड़लाघाट में मामला दर्ज करवाया है कि शनिवार सुबह वह ट्रक में सीमैंट लोड करके दाड़लाघाट से शिमला की तरफ जा रहा था। इसी दौरान बरायली के पास शिमला की तरफ से एक निजी बस तेज रफ्तार व गलत दिशा में आकर ट्रक से टकरा गई।


पुलिस ने बस चालक जोगिन्द्र सिंह पुत्र साहिबा सिंह गांव व डाकघर बलौल तहसील बाबा बड़ोह (कांगडा) के खिलाफ तेज रफ्तार एवं लापरवाही से वाहन चलाने पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने की है।

Post a Comment

0 Comments

सराज के पखरैर में सड़कें और रास्ते तबाह