Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पालमपुर में व्यापारी का बारिश से लाखों का नुकसान, बीमा कंपनी पर लगाए आरोप

पालमपुर  ,प्रवीण शर्मा

पालमपुर में व्यापारी बॉबी महाजन का उनकी दुकान में बारिश का पानी आने से सूट खराब होने के कारण लाखों का नुकसान होने की बात कही जा रही है। लेकिन उनका कहना है कि इस सारे स्टाक को लेकर उन्होंने बकायदा एन आई नेशनल इंश्योरेंस कंपनी से बीमा करवा रखा था तथा नो हजार रुपए इसका प्रीमियम भी भरते थे। लेकिन बॉबी महाजन ने आरोप लगाया कि दुकान में पानी किस तरह से आया इस बात का उन्हें कोई अंदाजा नहीं है लेकिन पानी आने के कारण सारे का सारा स्टॉक खराब हो गया तथा वह सारा स्टॉक उठा कर अपने गोदाम में ले आए हैं। उन्होंने कहा कि इस विषय पर उन्होंने मैनेजर के माध्यम से सारी बात उनके समक्ष रखी तथा इस नुकसान के बारे में उन्हें अवगत करवाया। 


उन्होंने कहा कि वह इस स्टॉक को तुरंत अगर अपनी दुकान से उठा लेते तो कुछ सामान और बच सकता था लेकिन मैनेजर ने उन्हें रुकने को कहा तथा किसी को भेजने की बात कही लेकिन वह समय पर नहीं आया जिसके कारण एक और दिन उनका और लग गया और उसके कारण ज्यादा नुकसान उनका हुआ तथा उन्हें बहुत ही लापरवाही के साथ उनके साथ मैनेजर द्वारा व्यवहार किया गया। उन्होंने कहा कि जब इस संबंध में वह उनके पास गए तो उनके साथ बहुत ही बेरुखी से वह उनके सामने आए तथा उनसे बात करना तक उन्होंने जरूरी नहीं समझा तथा इधर-उधर की बातें करते रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि एक और जिस व्यक्ति का लाखों का नुकसान हो रहा है तथा उसका बीमा करवाने के बावजूद उसके साथ इस प्रकार का व्यवहार उनकी समझ से परे है । उन्होंने कहा कि इस सारे सामान को अपने गोदाम में ले आए लेकिन सारा ही समान खराब हो चुका है लेकिन किसी तरह की उन्हें बीमा कंपनी द्वारा सहयोग नहीं मिल रहा है इस विषय पर बॉबी महाजन ने कहा कि उनके साथ किए गए व्यवहार को लेकर तथा जो उनके साथ घटना घटी है इस सारे विषय पर वह के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करेंगे तथा उपभोक्ता फॉर्म में जाकर इस केस को उठाया जाएगा 

इस विषय पर मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है आप सर्वेयर से बात कर सकते हैं जिसका नंबर बॉबी महाजन को दिया गया है। जो भी नियमानुसार होगा कार्य किया जा रहा है तथा सारे आरोप मनगढ़ंत हैं।

दीप सूद मैनेजर नेशनल इंश्योरेंस।

हम जो भी बीमा क्लेम देते हैं उसे जो पॉलिसी में लिखा है उसके अनुसार ही दिया जाता है लेकिन पॉलसी में इस प्रकार की बात कवर नहीं की गई है और पॉलिसी में सिर्फ आग और बाढ़ को ही कवर किया गया है। जिस कारण क्लेम नहीं दिया जा सकता।

मनमोहन शर्मा सर्वेयर नेशनल इंश्योरेंस।

Post a Comment

0 Comments

 संजौली स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण का विरोध प्रदेशभर में शुरू